प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
नित्यानंद सिंह ( जिला संवाददाता)
बलिया/बैरिया (यूपी–बिहार बॉर्डर)।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 18 जनवरी की रात्रि उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर मुरलीछपरा ब्लॉक स्थित जयप्रभा सेतु के पास बिहार पुलिस ने शराब तस्करी की बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब से लदे एक कंटेनर को पकड़ा।
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त मद्यनिषेध केशव कुमार झा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत की गई। मांझी जांच चौकी पर निरीक्षक मद्यनिषेध सह थानाध्यक्ष सदर (सारण) सुरेश प्रसाद चौधरी तथा मांझी चेक पोस्ट के एएसआई नीरज कुमार अपनी टीम के साथ वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे कंटेनर संख्या UK06CB2383 को रोककर स्कैनिंग की गई, जिसमें कंटेनर के भीतर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई।
मौके से कंटेनर चालक नरेंद्र कुमार (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना ग्रामीण, जिला बाड़मेर (राजस्थान) का निवासी है तथा ग्राम सोमाणियां की ढाणी का रहने वाला बताया गया है।
जांच के दौरान 750 एमएल की 4,080 बोतलें (340 कार्टन) कुल 3,060 लीटर, 375 एमएल की 6,000 बोतलें (250 कार्टन) कुल 2,250 लीटर तथा 180 एमएल की 16,704 बोतलें (348 कार्टन) कुल 3,006.72 लीटर शराब बरामद की गई। इस प्रकार कुल 8,316.72 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
मामले को लेकर मद्यनिषेध सह थानाध्यक्ष सदर (सारण) सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि बरामद शराब व कंटेनर को हिरासत में लेकर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है तथा प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी गहनता से जांच कर रही है।
इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के बैरिया–मुरलीछपरा क्षेत्र में भी चर्चाओं का दौर है। लोगों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि हरियाणा से दिल्ली और उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक इतनी बड़ी मात्रा में शराब की खेप कैसे पहुंची, जिससे तस्करी नेटवर्क की गहराई उजागर होती है।

