प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत महथापार और चंदायर गांव के मध्य स्थित मौजा धर्मपुर में लाखों रुपए की लागत से बना सब्जी मंडी महज शो पीस बन कर रह गया है। जानकारी के अनुसार इस मंडी का निर्माण लगभग 2007/08 में किया गया था। बताया जाता है कि जबसे इस मिनी सब्जी मंडी का निर्माण हुआ है तबसे आज तक इसके अंदर बाज़ार नहीं लगी। लगी तो स्थानीय लोगों का अतिक्रमण। बताया जाता है कि इस मंडी के अंदर घास फूस का अंबार लगा हुआ है। कमरों में स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर पशुओं का चारा रखा जाता है। इस मंडी के छत के ऊपर लगे टीनशेड भी गायब है। सरकारी हैंड पम्प भी वर्षों से ख़राब पड़ा हुआ है। कुल मिलाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।अब देखना यह है कि संबंधिक अधिकारी इस वीरान पड़े सब्जी मंडी पर संज्ञान लिया जा रहा है या सरकारी कार्य महज कागजों पर ही रह जाएगा। कुल मिलाकर सरकारी धन टॉय टॉय फूस,
