प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत हाथौज (पलकधारी टोला) निवासी वरिष्ठ समाजसेवी विनोद यादव विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को ब्लॉक मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर (कसमापुर) बलिया (उत्तर प्रदेश) से (उड़ीसा) कटक की साइकिल यात्रा पर निकल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजादी की लड़ाई के समस्त वीर योद्धाओं के जन्मस्थली से मिट्टी इकट्ठा कर उन्हें श्रद्धांजलि देना है।समाजसेवी विनोद यादव जी ने बताया कि सर्व प्रथम नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्मस्थली कटक (उड़ीसा) से दिनांक 23 जनवरी को मिट्टी लेगें। तदोपरांत अन्य आजादी की लड़ाई के वीर योद्धाओं के जन्मस्थली पर पृथक पृथक यात्रा कर मिट्टी इकट्ठा करेंगे। इस पुनीत कार्य का श्रीगणेश करने के लिए ग्राम कसमापुर निवासी वयोवृद्ध आदरणीय राम विलास गुप्ता (गुरुजी) के दरवाजे से साइकिल यात्रा का शुभारंभ हुई। जिन्हें गांव के सम्मानित व्यक्तियों में डॉक्टर शेषनाथ यादव, गोरख यादव, अशोक गुप्ता के साथ ही गुरुजी रामविलास गुप्ता इत्यादि ने समाजसेवी विनोद यादव को पुष्पहार पहना कर यात्रा शुभ मंगल की कामना की। गांव के लोगों ने भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
