प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विकास खण्ड मनियर पर मंगलवार को विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधान व शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्रधानाध्यापक को की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दुर्गीपुर राजेश सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी मनियर सुरेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की नामांकन उपस्थित, ठहराव, को सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र यादव ने कहा कि गांव व शहर के छोटे-छोटे बच्चे जो विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं उनके अभिभावक से मिलकर विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया जाय।
विद्यालयों में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक अपने संयुक्त प्रयास से अभिभावकों को समझाए। बच्चो को विद्यालय भेजने एवं उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करने पर की जानकारी भी दी गई।कार्यशाला में प्रमुख रूप से डीबीटी, कायाकल्प, निपुण भारत, ऑपरेशन कायाकल्प तथा गुणवत्ता पर शिक्षा प्रदान करने हेतु विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान मानिकपुर रमेश कुमार , विक्रमपुर पश्चिम अशोक पाठक, दियरा टुकड़ा नंबर दो प्रधान प्रतिनिधि जवाहर राजभर, चंदायर प्रधान उषा देवी सहित कई गांव के प्रधान ब्लाक मंत्री सतीश चंद्र वर्मा, विद्यासागर मिश्र, नित्यानंद पांडे, नियाज अहमद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कमलेश्वर पांडे तथा संचालन सुनील शर्मा ने किया।

