गोंडा। जनहित एवं प्रशासनिक हित को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार की देर रात जनपद में तैनात कई निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक दिनेश सिंह को अपराध शाखा से हटाकर प्रभारी जन सूचना सेल बनाया गया है। हरिश्चन्द्र भारती, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मनकापुर को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं परमात्मा प्रसाद को पुलिस लाइन से अपराध शाखा भेजा गया है। राजकुमार यादव, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को अपराध शाखा में तैनात किया गया है, जबकि वीरेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक तरबगंज बनाया गया है। उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण में सत्यप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी दतौली (थाना मनकापुर) को चौकी प्रभारी सेमरा, थाना कोतवाली नगर नियुक्त किया गया है। उदित कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी सेमरा (कोतवाली नगर) को चौकी प्रभारी हथियागढ़, थाना छपिया भेजा गया है। मयंक वर्मा, चौकी प्रभारी हथियागढ़ (छपिया) को थाना इटियाथोक स्थानांतरित किया गया है। इसी क्रम में वीरपाल सिंह, चौकी प्रभारी खोरंहसा (कोतवाली देहात) को चौकी प्रभारी दतौली, थाना मनकापुर बनाया गया है। पवन मिश्रा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खोरंहसा, थाना कोतवाली देहात नियुक्त किया गया है। मनीष कुमार, चौकी प्रभारी महराजगंज (कोतवाली नगर) को चौकी प्रभारी सोनी गुमटी, थाना कोतवाली नगर भेजा गया है, जबकि पिंटू कुमार यादव को थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी महराजगंज बनाया गया है। सुभाष विश्वकर्मा, चौकी प्रभारी सोनी गुमटी (कोतवाली नगर) को थाना कोतवाली देहात स्थानांतरित किया गया है। योगेश यादव को थाना मनकापुर से थाना कर्नलगंज भेजा गया है। शिवनाथ और शुभम दूबे को पुलिस लाइन से थाना कौड़िया में तैनात किया गया है। वहीं राम आसरे यादव को थाना तरबगंज से थाना इटियाथोक भेजा गया है। नन्द कुमार राव को पुलिस लाइन से प्रभारी चुनाव सेल नियुक्त किया गया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा प्रशासनिक कार्यों को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। सभी अधिकारियों को नवीन तैनाती स्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
