जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति/जिला अनुश्रवण समिति/जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालन समिति एवं लोकल लेबल कमेटी की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 अंतर्गत जनपद में गठित जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति/जिला अनुश्रवण समिति/जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालन समिति एवं लोकल लेबल कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों का परिचय एवं किये जा रहे कार्यो के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते हुए विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कराने के निर्देश दिये गये साथ ही शासन के निर्देशानुसार मण्डल मुख्यालय में जिला दिव्यांग पुनर्वास की स्थापना करने हेतु चिन्हित आई0ए0एस0ई0 परिसर के रेमेडियल (प्रशिक्षण हाल) को अस्थाई रूप से हस्तगत कराते हुए संचालन प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त निदेशक, अभियोजन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्राचार्य, आई0एस0एस0ई0, प्रधानाचार्य, राजकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, डा0 के0एन0 मिश्र प्रधानाचार्य उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय, श्रीमती पूनम सिंह सचिव भाविनी वेलफेयर सोसाइटी, श्री लवलेश सिंह, श्री पंकज श्रीवास्तव, जनपद प्रयागराज उपस्थित रहे।
