प्रयागराज 1 जनवरी।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा के साथ गुरूवार को माघ मेला-2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के दृष्टिगत संगम नोज सहित अन्य घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार के साथ पुलिस लाइन में बनाये गये आईसीसीसी कंट्रोल रूम पहुंचकर भीड़ व यातायात प्रबंधन की हो रही मानीटरिंग को देखा।
जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त ने फाफामऊ क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात प्रबंधन को देखा तथा बेल्हा कछार पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने अंदावा क्षेत्र एवं वहां पर बनाये गये पार्किंग स्थलों एवं छतनाग मार्ग का यातायात प्रबंधन के हेतु टैªफिक डायवर्जन की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
