प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ),
बलिया (यूपी) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्मृति शेष बालेश्वर लाल की 95वी जयंती पर बालेश्वर लाल मार्ग गड़वार में गुरुवार को 'ग्राम्य विकास में पत्रकारों की भूमिका' विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने बाबू बालेश्वर लाल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वय पूर्व विधायक भगवान पाठक व प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री पाठक ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता के मुख्य स्तंभ है। वह विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए गांव समाज की छोटी बड़ी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करके शासन प्रशासन को अवगत कराने का काम करते है। साथ ही सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत कराते है।
कहा कि पत्रकारिता करना काफी दुरूह कार्य है। वर्तमान समय में पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां है। बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकारो की समस्याओं को नजदीक से देखा और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नींव रखा, जो ग्रामीण पत्रकारो के हित में अनवरत कार्य कर रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि ग्रापए संख्या बल के आधार पर प्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है।जिसका विस्तार अब देश के विभिन्न प्रदेशों में भी हो चुका है।उन्होंने संगठन पर विस्तार से प्रकाश डाला।विशिष्ट अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने कहा कि सच बड़ा कड़वा होता है, बस उसे अच्छी तरीके से कहने का तरीका आना चाहिए। देश में जितने भी महापुरुष हुए हैं, वह सभी पत्रकारिता से जुड़े थे। वह अपनी बातों को लेखनी के माध्यम से आमजन तक पहुंचने का कार्य करते थे। कलम में बहुत ताकत होती है। पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे है। वहीं, ग्रापए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बाबू बालेश्वर लाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही संस्था के उद्देश्यों एवं प्रगति पर चर्चा की। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, सुमंत दुबे, आनंद सिंह, शमीम अंसारी भोला, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, श्याम प्रकाश शर्मा, नवीन कुमार गुप्ता, प्रभाकर सिंह, अभिजीत सिंह, सुधीर मिश्रा, सुनील शर्मा, कन्हैया वर्मा, ओमप्रकाश पाण्डेय, अमित पांडे, ओमप्रकाश शर्मा, पवन यादव, केपी चमन, सीताराम शर्मा आदि मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम मोती पटेल ने प्रस्तुत किया। अध्यक्षता डॉ. विनय सिंह तथा संचालन छोटेलाल चौधरी ने किया।
