गोंडा में करोड़ों का GST घोटाला
फर्जी फर्मों के जरिए 18 करोड़ की चोरी
कोतवाली नगर में 3 फर्मों पर दर्ज हुई एफ़आईआर
इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की आड़ में खेला
बिना आपूर्ति कागजों में दिखाया करोड़ों का व्यापार
रेकी कर राज्य कर अधिकारियों ने पकड़ा बड़ा मामला
(डिटेल में घोटाला)
M/S मां जी एंटरप्राइजेज: बलविंदर लाल की इस फर्म ने ₹12.28 करोड़ का टर्नओवर दिखाकर ₹2.18 करोड़ की अवैध ITC पास की।
M/S वर्शि मूर्ति एंटरप्राइजेज: संतोष राम की इस फर्म ने चार अन्य कंपनियों को ₹8.69 करोड़ की फर्जी ITC का लाभ पहुँचाया।
M/S SL TRADERS: ओम लाल द्वारा संचालित इस फर्म ने खिलौनों के व्यापार के नाम पर ₹8.15 करोड़ की भारी कर चोरी की।
भौतिक सत्यापन में गायब मिले फर्मों के मालिक, उनके पते पंजीकरण में दर्ज मोबाइल नंबर भी फर्जी पाए गए।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
