प्रयागराज में दिनांक 24 जनवरी, 2026 को दुश्मन का हवाई हमला, कराया गया ब्लैकआउट मॉक ड्रिल:
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज में दिनांक 24 जनवरी, 2026 को दुश्मन का हवाई हमला, कराया गया ब्लैकआउट मॉक ड्रिल:



प्रयागराज: माननीय मुख्यमंत्री जी एवं सिविल डिफेंस विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 जनवरी, 2026 को जनपद प्रयागराज में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल बिशप जॉनसन' गर्ल्स कॉलेज निकट कलेक्ट्रेट चौराहा पर सायं 6:00 बजे से आयोजित किया, जिसमें ठीक 6:15 बजे शाम को क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केंद्र लखनऊ से नगर नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केंद्र को हॉट लाइन द्वारा युद्ध की सूचना प्रदान की गई जिसके उपरांत सायरन को 2 मिनट तक ऊंची नीची आवाज में बजाकर जनता को लाल संकेत खतरे का दिया गया तथा विद्युत विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र की बिजली को तत्काल काट दिया गया पुलिस एवं स्वयंसेवकों द्वारा घरों एवं प्रतिष्ठानों में प्रकाश प्रतिबंध कराया गया एवं हवाई हमले के दौरान प्रशिक्षित टीमों द्वारा मौके पर शेल्टर लिया गया और जो लोग प्रशिक्षित नहीं थे वह घायल हुए दोबारा खतरा टलने का संकेत प्राप्त होने पर जनता को सायरन एक आवाज में बजाकर ऑल क्लियर हरा संकेत प्रदान किया गया गया नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक एवं अग्निशमन दल के सदस्यों द्वारा छोटी आग पर तत्काल नियंत्रण किया गया तथा बड़ी आग को कंट्रोल रूम से अग्निशमन विभाग को बुलाकर काबू पाया गया तमाम लोग सड़क एवं जमीनों पर घायल पड़े थे जिनको प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा प्रथम उपचार एवं पट्टी बांधकर बचाव की आपातकालीन मेथड द्वारा सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया नागरिक सुरक्षा की महिला प्रथम उपचार टीम द्वारा स्ट्रेचर ड्रिल के माध्यम से घायल को सुरक्षित निकाला गया तथा एंबुलेंस पर लोड किया गया

 इसी प्रकार से फायरमैन लिफ्ट टू हैंड शीट ,थ्री हैंड सीट, पिक ए बैक मेथड द्वारा बचाया गया बम वर्षक विमान द्वारा हाई एक्सप्लोसिव बम गिराए जाने से भवन ध्वस्त हो गए थे जिसमें कुछ लोगों की फंसे होने की सूचना पर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ को सूचित किया गया जिन्होंने भवन को डॉग स्क्वायड द्वारा जीवित घायल को ढूंढने एवं निकालने का प्रयास किया तत्पश्चात रोप रेस्क्यू द्वारा ऊंची इमारत से स्ट्रेचर पर घायल को फ्लाइंग फॉक्स मेथड द्वारा नीचे सुरक्षित उतर गया बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने भी अनएक्सप्लोडेड बम को ढूंढ कर निष्क्रिय किया अंत में एनडीआरएफ द्वारा तिरंगा सेल्यूट किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी द्वारा अपने उद्बोधन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सिविल डिफेंस प्रयागराज द्वारा आयोजित ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा समेकित प्रयास से अग्निशमन घायल को बचाना सभी कार्रवाई की प्रशंसा की गई एवं सिविल डिफेंस प्रयागराज के निष्काम भाव से सेवा प्रदान करने वाले स्वयंसेवकों को कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया पुलिस आयुक्त जोगिंदर कुमार द्वारा बेहतरीन ढंग से आयोजित ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की प्रशंसा की गई एवं इसकी उपयोगिता एवं महत्व के बारे में बताया गया इसके उपरांत अपने उद्बोधन में जिला मजिस्ट्रेट एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मनीष कुमार वर्मा द्वारा ब्लैकआउट के महत्व को बताते हुए आपातकालीन स्थिति में प्रत्येक नागरिक के दायित्व एवं अपेक्षित सहयोग का उल्लेख किया



 जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं प्रकाश नियंत्रण के उल्लंघन से दुश्मन देश को मौका मिलता है कि वह आपके नगर को काफी नुकसान पहुंचा सके कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र माननीय कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी एवं जिला मजिस्ट्रेट एवं नियंत्रक सिविल डिफेंस द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेई द्वारा भी उपस्थित होकर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों एवं विभिन्न विभागों का मनोबल बढ़ाया गया, कार्यक्रम का संचालन एवं रनिंग कमेंट्री उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा द्वारा की गई स्वागत संबोधन चीफ वार्डन अनिल कुमार द्वारा किया गया, कंट्रोल रूम कमान सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी एवं आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार बाजपेई एवं रौनक गुप्ता ने किया कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ,विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेई ,पुलिस आयुक्त ,जिला अधिकारी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अपर जिलाधिकारी (नगर), अग्निशमन विभाग सहित एनडीआरएफ , एसडीआरएफ ,स्वास्थ्य विभाग एवं बम डिस्पोजल स्क्वाड एवं बड़ी संख्या में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies