बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, देशभक्ति गीतों और संविधान के संदेश ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले सिकंदरपुर स्थित गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को 77वाँ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ० नरेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वज फहराते ही पूरा परिसर, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, लघुनाटक और प्रेरणादायक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। देश के वीर शहीदों और संविधान की महत्ता को दर्शाते कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया। हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉ० नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संविधान के मूल्यों—समानता, स्वतंत्रता और न्याय—को आत्मसात करने का दिन है। उन्होंने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम जो अधिकार और स्वतंत्रता का जीवन जी रहे हैं, वह स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम है। हमें उनके सपनों के भारत को साकार करने के लिए शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाना होगा।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

