जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के त्वरित उपचार एवं उन्हें अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में बनाये गये चिकित्सालयों और उनमें की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायज़ा लिया तथा स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने माघ मेला सेक्टर -2 में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने हेतु 20 शैय्या युक्त त्रिवेणी चिकित्सालय का निरीक्षण कर उपस्थित डिप्टी सीएमओ , प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सकों से उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, पुरुष वार्ड ,महिला वार्ड सहित अन्य वार्ड का निरीक्षण किया और सभी वहाँ पर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दवाईयो की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा एम्बुलेंस में फर्स्ट ऐड सहित क्या क्या सुविधाएँ हैं तथा एम्बुलेंस के रिस्पांस टाइम की जानकारी भी ली गई । जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस में दवाईंयो की किट को भी देखा तथा दवाओं की एक्सपीयरी डेट भी चेक कीं । उन्होंने मेला क्षेत्र में मैप पर चिकित्सालय की लोकेशन को देखा तथा अन्य सेक्टरो में श्रद्धालुओं के लिए किस प्रकार की सुविधाएँ है की जानकारी ली। उन्होंने डिप्टी सीएमओ से सभी व्यवस्थाएँ बनाये रखने के निर्देश दिये हैं।उल्लेखनीय है कि श्रद्धालुओं के उपचार हेतु मेला क्षेत्र में 20 शैय्यायुक्त 02 अस्पताल, 12 प्राथमिक उपचार केंद्र, 01 वेक्टर कंट्रोल यूनिट, 05 आयुर्वेदिक एवं 05 होमियोपैथिक चिकित्सालय स्थापित किए गये हैं और 50 एम्बुलेंस चलाये जाने की व्यवस्था की गयी है।
