नंबर 3 में निर्मित सेनिटेशन कॉलोनी में उनके पाल्यों/बच्चों की अनवरत शिक्षा की महत्ता को अंगीकार करते हुए एक प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया गया
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

नंबर 3 में निर्मित सेनिटेशन कॉलोनी में उनके पाल्यों/बच्चों की अनवरत शिक्षा की महत्ता को अंगीकार करते हुए एक प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया गया


जनपद प्रयागराज में माघ मेला 2026 में मेला क्षेत्र में सेनिटेशन व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के दृष्टिगत सफाई कर्मियों के प्रवास हेतु सेक्टर नंबर 3 में निर्मित सेनिटेशन कॉलोनी में उनके पाल्यों/बच्चों की अनवरत शिक्षा की महत्ता को अंगीकार करते हुए एक प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया गया है। आज दिनांक 5 जनवरी 2026 को विद्याकुंभ प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन श्रीमती सौम्या अग्रवाल, मंडलायुक्त प्रयागराज मंडल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय में आई0 सी0 टी0 के माध्यम से शिक्षा प्रदान किए जाने हेतु स्मार्ट क्लॉस, कक्षा 1 श्रृजन, कक्षा 2 विद्या अंकुर, कक्षा 3 विद्या उदय, कक्षा 4 विद्या अर्जन, कक्षा 5 विद्या पथ एवं आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर सभी कक्षा कक्षों को बच्चों को समर्पित किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।



कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, बच्चों एवं उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के आयोजक श्री अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज ने अवगत कराया कि बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा सेनिटेशन कॉलोनी में आवासित सफाई कर्मियों के सभी परिवारों का सर्वे के माध्यम से 03 से 14 वर्ष के बच्चों को चिन्हांकित करते हुए आयु संगत कक्षाओं में कुल 333 बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जा चुका है ,जिन्हें माघ मेला अवधि में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्य अतिथि श्रीमती सौम्या अग्रवाल ,मंडलायुक्त प्रयागराज मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा आउट ऑफ़ स्कूल न रहे एवं उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए,को ध्यान में रखते हुए विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र की स्थापना की गई। शिक्षकों का यह दायित्व है कि नियमित रूप से सभी बच्चों में रचनात्मक क्षमता विकसित करें एवं आधुनिक तकनीक के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करें ताकि ये बच्चे आगे चलकर सुसभ्य नागरिक बन सके एवं राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकें।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती हर्षिका सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री ,साइंस एवं मैथ किट के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाए ताकि बच्चे खेल~खेल से सीखना/समझना प्रारंभ करें और उनका सर्वांगीण विकास हो सके एवं संस्कारवान बन सकें।

अतिथियों द्वारा नामांकित सभी बच्चों को निः शुल्क यूनिफॉर्म (पैंट, शर्ट, स्वेटर, जूता मोजा, कैप) तथा रमन मैगसेसे अवॉर्ड से पुरस्कृत बालिका शिक्षा को समर्पित स्वयं सेवी संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा उपलब्ध कराई गई संघनित सामग्री ज्ञान का पिटारा, स्टेशनरी, अभ्यास पुस्तिका, वर्कशीट, कलाक्रॉफ्ट, एवं शिव नाडर फाउंडेशन की तरफ़ से उपलब्ध कराई गई उमंग किट ,टीचर लर्निंग मटेरियल बच्चों को वितरित किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा बच्चों को मध्याह्न भोजन भी दिया गया।

कार्यक्रम का संयोजन राजीव त्रिपाठी जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन द्वारा किया गया एवं अवगत कराया कि बच्चों को शिक्षण व्यवस्था के साथ साथ इनडोर ,आउटडोर प्ले मटेरियल एवं प्रतिदिन मध्याह्न भोजन कराने की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम में विभिन्न लाभपरक योजनाओं से संबंधित विभागीय प्रदर्शनी जन सामान्य हेतु लगाई गई है, जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मेला अधिकारी श्री ऋषिराज, उप मेला अधिकारी श्री अभिनव पाठक, डॉ आनन्द कुमार सिंह सेनिटेशन प्रभारी,श्री दिनेश सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी , श्रीमती संजीता सिंह सीडीपीओ,सुश्री वैशाली शुक्ला नायब तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री लालजी शर्मा, विमलेश त्रिपाठी,श्री अखिलेश यादव , एजुकेट गर्ल्स संस्था की ओर से श्री अभिनव दुबे, श्री आशीष रॉय जी, श्री मनीष कुमार यादव, सुश्री नेहा सिंह, श्री प्रभाशंकर, श्री शशिप्रकाश, श्री कुंवर, श्रीमती शालिनी, सुश्री उर्वशी, श्री पंकज, शिवनाडर फाउंडेशन की ओर से डॉ शरद मिश्रा, श्री कार्तिकेय पांडे, विद्याकुंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दिलीप कुमार मिश्रा व सम्पूर्ण विद्यालय स्टॉफ श्री विनोद पांडे, श्रीमती अनुरागिनी सिंह, श्री सैय्यद दानिश इमरान,श्री शशिकांत मिश्रा, श्री शशांक मिश्रा, श्री कुलदीप कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies