जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवस के 51 निस्तारित प्रकरणों का 17 जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया परीक्षण
03 कार्मिको के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं 05 कार्मिको को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किये जाने के दिए निर्देश
दिनांक 05.01.2026 (सोमवार) को तहसील सदर, प्रयागराज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी, प्रयागराज द्वारा विगत तहसील दिवस के निस्तारित प्रकरणों में से रैण्डम आधार पर 51 निस्तारित प्रकरणों का परीक्षण 17 जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया गया, जिसमें 08 ऐसे प्रकरण पाये गये जो जिला स्तरीय अधिकारियों के परीक्षण में शिकायतकर्ताओं से असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुआ।
शिकायत के कम में श्री सदाकत अली, सफाई नायक, वार्ड संख्या-16, नगर निगम, सुश्री रितू सिंह लेखपाल, सदर. श्री सुशील शुक्ला, लेखपाल, सदर. श्री राकेश कुमार, कर अधीक्षक, जोन-06 नगर निगम, प्रयागराज, श्री विनय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष एयरपोर्ट द्वारा सरसरी तौर पर बिना प्रकरण निस्तारण किये ही आख्या प्रस्तुत की गयी है। (प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किया जाय)
शिकायत के क्रम में श्री रामलखन, सफाई नायक वार्ड नम्बर-17 दारागंज नगर निगम, श्री संजय कुमार, सफाई नायक, जोन-3, श्री महेश मिश्रा, लेखपाल सदर बिना निस्तारण किये असंतोषजनक आख्या प्रस्तुत की गयी है। (विभागीय कार्यवाही निर्गत किया जाय)
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी, प्रयागराज द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जिन अधिकारी कर्मचारियों ने सरसरी तौर पर सतही व असंतोषजनक आख्या प्रस्तुत की है जिस हेतु 03 कार्मिको को विभागीय कार्यवाही एवं 05 कार्मिको को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किया जाय।
