लखनऊ में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. यह एफआईआर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज की गई है. धनंजय सिंह के साथ जौनपुर के ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह और उसके सरकारी गनर को भी इस मामले में नामजद किया गया है. मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित स्वास्तिक सिटी कॉलोनी का है, जहां धनंजय सिंह रहते हैं. आरोप है कि कॉलोनी के अंदर करीब 20 फीट चौड़े रास्ते पर कब्जा कर दीवार खड़ी की गई. इसी बात को लेकर कॉलोनी के निवासियों और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद स्वस्तिका सिटी के नागरिकों ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया. इसी प्रकरण में सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया था. कौशल तिवारी की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के अनुसार धनंजय सिंह के करीबी ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह खुद को धनंजय सिंह का रिश्तेदार बताकर कॉलोनी के लोगों को डराता धमकाता था. आरोप है कि घटना के समय विनय सिंह फोन पर धनंजय सिंह से भी धमकी दिलवा रहा था.
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
