गोंडा जिले के नवाबगंज थाने में तैनात उप निरीक्षक अमर पटेल को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार दोपहर ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि दरोगा ने एक मुकदमे से नाम निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने रिश्वत देने के बजाय एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। योजना के तहत ब्लॉक परिसर में रिश्वत लेते समय टीम ने आरोपी दरोगा को दबोच लिया।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी दरोगा के खिलाफ वजीरगंज थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
