गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी-2025
विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी राजकीय उद्यान, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में दिनांक-27 व 28.12.2025 को दो दिवसीय गुलदाऊदी एवं कोलियस प्रदर्शनी-2025 का आयोजन किया गया है। दिनांक 28.12.2025 को कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री मुदित चन्द्रा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, एन0सी0आर0 प्रयागराज एवं विशिष्ठ अतिथि श्री वीरेन्द्र सिंह, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग, प्रयागराज के हाथों प्रदर्शनी में भागीदारी करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किया गया। व्यक्तिगत वर्ग के प्रतिभागी श्री मुकुन्द लाल, हथिगहॉ प्रयागराज को ओवर आल गुलदाउदी व कोलियस में प्रथम पुरस्कार, डॉ0 अजय केसरवानी, कटघर प्रयागराज को द्वितीय एवं हरि नेत्रालय, पन्ना रोड, प्रयागराज को व्यक्तिगत वर्ग में ही प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार सरकारी, अर्द्धसरकारी वर्ग में छोटे एवं बड़े गुलदाउदी पुष्प किस्मों में श्री सुरेश कुमार यादव, प्रभारी मोती लाल उद्यान इकाई को प्रथम, श्री शिव कुमार मौर्य, प्रभारी बैण्ड स्टैण्ड उद्यान इकाई को द्वितीय एवं श्रीमती पूजा, प्रभारी अंगूर उद्यान इकाई को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। अधीक्षक राजकीय उद्यान, चन्द्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज द्वारा बताया किया कि प्रदर्शनी में गुलदाऊदी एवं कोलियस के विभिन्न वर्गों में कुल-87 प्रविष्टियॉं लगायी गयी। जिनमें कुल-56 प्रविष्टियों पर 59 पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुदित चन्द्रा द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि प्रदर्शनी में लगे विभिन्न प्रजातियों के गुलदाउदी पुष्प एवं कोलियस प्रकृति, सौन्दर्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी संवेदनशीलता का प्रतीक है। उनके द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को प्रोत्साहन प्रदान करते हुए अगली बार और उत्साह से प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु आहवान किया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में डॉ0 आर0ई0 विल्सन, वैज्ञानिक, शुआटस, डॉ0 मनोज कुमार सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, कौशाम्बी, उपस्थित रहें।
