मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल रविवार को माघ मेला 2026 की सन्निकटता के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों का नगर आयुक्त श्री सीलम साईं तेजा, उप मेलाधिकारी‚ माघ मेला तथा संंबंधित विभागों के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता के साथ भ्रमण किया गया। मंडलायुक्त ने भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र में तैयार कराये जा रहे विभिन्न घाटों को देखा गया और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं⁄व्यवस्थाओं के संंबंध में जानकारी लेते हुए समस्त घाटों एवं आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं को मेला प्रारम्भ होने के पूर्व समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए । मेला क्षेत्र के समस्त सेक्टर मजिस्टे्ट एवं विभागीय अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि अपने–अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण करते हुए कार्याें की जानकारी लेते रहें।
