गोण्डा। जनपद के तहसील व थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र अंतर्गत हलधरमऊ विकासखंड की ग्राम पंचायत पड़रिया के पूरे मर्दन सिंह पुरवा में सरकारी नाली पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। आरोप है कि पूर्व प्रधान के कार्यकाल में शिवप्रसाद के घर से भिटवा तालाब तक निर्मित सरकारी नाली को पक्का निर्माण कर अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे जल निकासी प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है।
पीड़ित शिवप्रसाद पुत्र राम समुझ के अनुसार, कृपाराम पुत्र राम समुझ एवं उनकी पत्नी मालती देवी द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 2025 को सरकारी नाली पर जबरन पक्की दीवार का निर्माण कर नाली को बंद कर दिया गया। इससे आसपास के घरों और रास्तों पर जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।
पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में उसने थाना कोतवाली करनैलगंज में लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस प्रशासन से अवैध निर्माण को तत्काल रोकने और सरकारी नाली को मुक्त कराने की मांग की है। शिवप्रसाद का कहना है कि यह नाली वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में है और इससे पूरे मोहल्ले की जल निकासी होती है। बताया गया कि इससे पूर्व भी आरोपितों द्वारा सरकारी नाली पर अतिक्रमण का प्रयास किया गया था, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था और आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में नाली पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जाएगा, इसके बावजूद अब दोबारा अवैध निर्माण कर लिया गया है। पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि सरकारी नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि जल निकासी व्यवस्था बाधित न हो और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।
