वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा माघ मेला-2026 की तैयारियों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिया गया जायजा
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा संत-महात्माओं के साथ बैठक कर सुविधाओं एवं अन्य बिंुदओं पर की गयी चर्चा
महावीर पाण्टुन पुल के पास हो रहे कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के दिए निर्देश
आईसीसीसी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन व यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत बनाये गये कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कंट्रोल रूम में अनुभवी व तकनीकी जानकारी रखने लोगो को नियुक्त करने के साथ ही सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के दिए निर्देश
कंट्रोल रूम में थाने, चौकियों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन लिस्ट चस्पा कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज 24 दिसम्बर
पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी श्री ऋषिराज, नगर आयुक्त श्री सीलम सांई तेजा, अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा, एसपी मेला श्री नीरज पाण्डेय ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियों का निरीक्षण कर कार्यप्रगति का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन व यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत आईसीसीसी में बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मेला क्षेत्र भ्रमण कर संत-महात्माओं को विद्युत, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति तथा अवसंरचनात्मक व्यवस्थाओं की प्रगति को देखा। उन्होंने सेक्टर-4 में महावीर पाण्टुन पुल के पास गंगाजी के द्वारा हो रहे कटान का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के निर्देश दिए है। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा खाकचौक में संत-महात्माओं के साथ बैठक कर प्रशासन के द्वारा उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं अन्य बिंुदओं पर चर्चा की गयी।
तत्पश्चात पुलिस आयुक्त ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईसीसीसी में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा शहर व मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, उनकी लोकेशन तथा उनकी विजुअल को चेक करते हुए लाइव फीड को देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम में ऐसे लोगो को नियुक्त करने के निर्देश दिए है, जिन्हें कम्प्यूटर तथा सीसीटीवी की तकनीकी जानकारी के साथ मेला क्षेत्र व जनपद के अन्य क्षेत्रों की जानकारी हो। उन्हें सीसीटीवी कैमरा किस क्षेत्र का विजुअल दिखा रहा है, उसकी लोकेशन एवं क्षेत्र की अच्छी जानकारी हो। उन्होंने पुलिस विभाग के जनपद में पूर्व से तैनात अनुभवी लोगो को कंट्रोल रूम में नियुक्त करने के साथ ही अच्छे से सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कंट्रोल रूम में बने रेडियो कक्ष में थाने, चौकियों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन लिस्ट भी चस्पा कराये जाने के लिए कहा है, जिससे किसी इमरजेंसी के दौरान शीघ्रता से सम्पर्क किया जा सके तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सके।
इसके पूर्व सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थायी पुलिस कार्यालय में बैठक कर सुरक्षा, भीड़, यातायात प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में बैठक की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री सत्यम मिश्र सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
