डीएम-11 ने डीआरएम-11 को 7 रनों से हराकर जीता मैत्री क्रिकेट मैच
माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों एवं रेलवे अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु किया गया मैत्री मैच का आयोजन
प्रयागराज 28 दिसम्बर
माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों एवं रेलवे अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु डीएम-11 व डीआरएम-11 के मध्य डीएसए ग्राउंड में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैत्री क्रिकेट मैच का उद्घाटन मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल के द्वारा किया गया। मैत्री क्रिकेट मैच में मण्डलायुक्त के द्वारा डीएम-11 एवं डीआरएम-11 के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को शुभकामनांए दी। मैत्री क्रिकेट मैच में डीआरएम-11 टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। 15-15 ओवरों के मैच में पहले बैटिंग करते हुए डीएम-11 टीम के द्वारा निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 116 रन बनायें गये, जिसमें मेलाधिकारी श्री ऋषिराज के द्वारा 29 बाल में टीम की ओर से सर्वाधिक 31 रन बनाये तथा उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट भी चटकाया। डीएम-11 टीम की ओर से मैच की शुरूआत जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा व इमरान ने किया। मैच में नगर आयुक्त श्री सीलम सांई तेजा ने अपनी टीम के लिए 14 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीआरएम-11 टीम निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 109 रन ही बना सकी। इस प्रकार डीएम-11 टीम कुल 7 रनों से मैच में विजयी रही। मैच में डीआरएम-11 की टीम से श्री आकाश श्रीनेत्र के द्वारा 27 बाल पर 48 रह बनाये गये, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का लगाया। मैच में जिलाधिकारी के द्वारा 5 रनों के योगदान के साथ सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में मात्र 7 रन देकर अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। मैच के समापन पर खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया। मैत्री मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेलाधिकारी श्री ऋषिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले के दौरान प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर डीआरएम श्री रजनीश अग्रवाल, प्रो0 अंकिता राज व प्रशासनिक एवं रेलवे के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
