प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) राज्य निर्वाचन आयोग उ.प्र. द्वारा दिनांक 30 दिसंबर को जनपद के समस्त गांवों में नए नाम सम्मिलित कराने के अंतिम तिथि को लेकर गहमा गहमी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सिकंदरपुर व विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर के प्राइमरी स्कूल में, छूटे हुए लोगों के नाम,नए नाम को सम्मिलित करने के लिए दावेदार मौजूद रह कर निर्वाचन प्रपत्र भरे गए। ग्राम पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या,नामावली में भाग संख्या,क्रम संख्य के साथ नये नाम और छूटे लिस्ट में नाम सम्मिलित किये जाने के लिए दावा/आवेदन पत्र,प्रपत्र संख्या 2,3 इत्यादि दावा प्रपत्र भरे गए। शादीशुदा बहन/ बेटियों के साथ ही मृतकों का नाम लिस्ट से हटाने का प्रपत्र भी भरे गए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक-अभिनाश कुमार, शिक्षा मित्र -श्रीमती रीना कुमारी,इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता -सुनील सहगल,अध्यापक -अनिल कुमार,डॉक्टर श्री लिवास,संजय राजभर,सूर्यकांत भारती,उमा भारती,पंकज,मैनेजर वर्मा,दिलीप कुमार,अरविंद कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।
