प्रयागराज 30 दिसंबर: प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन तथा नगर विकास विभाग श्री पी0 गुरूप्रसाद मंगलवार को मेलाधिकारी श्री ऋषिराज व नगर आयुक्त श्री सांई तेजा के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर माघ मेला-2026 के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सर्वप्रथम संगम नोज पहुंचकर वॉच टॉवर से मेला क्षेत्र का जायजा लिया तथा वॉच टॉवर से ही संगम नोज व सेक्टर-4 में बनाये जा रहे घाटों की प्रगति को भी देखा तथा मेलाधिकारी से सभी सेक्टरों की लोकेशन, नदी के वाटर लेवल एवं घाटों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। तत्पश्चात प्रमुख सचिव ने सेक्टर-4 में महावीर पुल के पास बड़े क्षेत्र में स्नान घाट बनाये जाने हेतु बढ़ाये जा रहे सर्कुलेटिंग एरिया के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से मड पम्प के द्वारा बढ़ाये जा रहे सर्कुलेटिंग एरिया के कार्य के बारे में जानकारी ली और कार्य कब तक पूर्ण हो जायेगा, के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि कार्य तेजी के साथ चल रहा है और जल्द ही सर्कुलेटिंग एरिया को बढ़ाये जाने के कार्य को पूर्ण कर स्नान हेतु बड़े क्षेत्र में घाट तैयार कर लिया जायेगा, जिससे श्रद्धालुओं को प्रमुख स्नान पर्वों के समय कोई असुविधा नहीं होगी। तत्पश्चात प्रमुख सचिव ने साधु-संतो से बातचीत कर मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भ्रमणकर चकर्ड प्लेट बिछाये जाने का कार्य व सड़क पर पानी छिड़काव, वाटर सप्लाई लाइन तथा साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर-6 में नए-नए बस रहे कैम्पों में जाकर पानी की सप्लाई को चलवाकर देखा तथा कैम्पवासियों से भी उन्हें वाटर कनेक्शन कब मिला, कोई परेशानी तो नहीं है, आदि के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता के द्वारा बताया गया कि सभी सेक्टरों में वाटर लाइन बिछायी जा चुकी है तथा सेक्टर-4 व 5 में अधिकांशतः सभी कनेक्शन हो चुके है तथा सेक्टर-6 में जैसे-जैसे कैम्पों की बाउंड्री हो रही है, प्रत्येक कैम्प में पानी की सप्लाई शुरू करा दी जा रही है और आवश्यकतानुसार प्वाइंट बढ़ाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि 67 कैम्पों में आज कनेक्शन दे दिया गया है। प्रमुख सचिव ने कहा कि कहीं से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए, सभी को समय से आवश्कतानुसार स्वचछ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सेक्टर 1, 4, 5, 6 व सेक्टर 2 का क्रमशः भ्रमण कर की गयी तैयारियों का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान कल्पवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली व निरीक्षण कर जायजा भी लिया। उन्होंनें सेक्टर-6 में बनाये गये अग्निशमन केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव ने माघ मेला के दृष्टिगत जल की स्वच्छता व निर्मलता को सुनिश्चित किए जाने हेतु नागवासुकी के पास जिओ ट्यूब के माध्यम से ड्रेनवाटर की प्यूरीफिकेशन के कार्य का निरीक्षण किया तथा प्रासेस फ्लो डायग्राम के माध्यम से जलशोधन की विस्तार से जानकारी ली तथा शोधन के पश्चात ही स्वच्छ जल ही गंगा जी में जाये, सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर विशेष सचिव श्री सत्य प्रकाश पटेल, मेलाधिकारी श्री ऋषिराज, नगर आयुक्त श्री सीलम सांई तेजा, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण श्री अजीत सिंह, मुख्य अभियंता जल निगम नगरीय श्री संजय कुमार गौतम, अधीक्षण अभियंता श्री संजय कुमार रंजन, अधिशासी अभियंता श्री आशुतोष एवं अमितराज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
