आज दिनांक 27.12.2025 को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर रतन पाल सिंह सुमन ने कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय ,मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय ,जिला महिला चिकित्सालय ,स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय तथा मेला क्षेत्र में स्थित चिकित्सालयों का निरीक्षण किया ।आगामी माघ मेला को देखते हुए सभी चिकित्सालयों में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए ।सभी चिकित्सालयों में मेला को दृष्टिगत रखते हुए बेड आरक्षित रखने तथा सभी आवश्यक उपकरणों को सक्रिय रखने एवं दवाइयों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध बनाए रखने के निर्देश दिए ।मेला क्षेत्र में छिड़काव की व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश दिए । इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर राकेश कुमार मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुमन चौधरी, तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भावना शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी अधिकारी गण उनके निरीक्षण के समय साथ में रहे।
