गोंडा। जनपद में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कराए गए घटिया सड़क निर्माण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कमड़ावा से लोहदावा तक बनी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले शिकायतकर्ता व भीम आर्मी नेता को धमकी मिलने का गंभीर आरोप सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीम आर्मी से जुड़े नेता पप्पू खान ने पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड–2 द्वारा कराई गई सड़क निर्माण में अनियमितताओं को लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो में सड़क की खराब गुणवत्ता, समय से पहले क्षतिग्रस्त होने और मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया गया था। मामले के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षतिग्रस्त सड़क को दोबारा बनवाया गया, जिससे शिकायत सही पाए जाने की पुष्टि भी हुई। इसके बाद शिकायतकर्ता को कथित रूप से धमकियां मिलने लगीं। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और जान–माल को नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में पप्पू खान ने खरगूपुर थाने में तहरीर देकर एनसीआर दर्ज कराई है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर करने की यही सजा मिलती रही तो आम लोग कभी सामने आने की हिम्मत नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं, यह मामला पीडब्ल्यूडी के कार्यों की गुणवत्ता और शिकायत करने वालों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
