बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप–बजरंग दल का प्रदर्शन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप–बजरंग दल का प्रदर्शन

 


कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी, पुतला दहन कर जताया आक्रोश


कर्नलगंज (गोण्डा)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों, हिंसा और उत्पीड़न के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कर्नलगंज में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। डाक बंगला से जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बस स्टाप चौराहे पर पहुंचकर पुतला दहन किया। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर में काफी संख्या में विहिप–बजरंग दल के कार्यकर्ता डाक बंगला परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार को गंभीरता से संज्ञान में लेना चाहिए। इसके पश्चात प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाए और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies