प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ),बलिया (यूपी) कलेक्ट्रेट परिसर मे जदयू प्रदेश महासचिव राजेश सिंह ने चंद बुद्धीजीवी लोगों के साथ बैठक कर रविवार कहा कि उनकी सहमति से यह ऐलान किया कि देश में व्याप्त अफसर शाही और राजनीति मे व्याप्त भ्रष्टाचार से आहत जनता के स्वाभिमान और अधिकारो की रक्षा के लिये पूरे देश में स्वाभिमान व अधिकार जागरूकता अभियान जदयू के नेतृत्व में नीतीश कुमार के दिशा निर्देश में चलाया जाएगा। जिसकी शुरुवात बलिया से किया जाएगा। बलिया से ही जेपी आंदोलन की शुरुवात जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुआ था और इंदिरा जी की तानाशाही से भारत को मुक्ति मिली थी। अब नीतीश जी के नेतृत्व में यही आदोलन कर जनता के अधिकारो की रक्षा कर लोकतंत्र को मजबूत किया जाएगा। अब शासन में बैठें नेता और प्रशासन मे बैठें अफसर चेत जाए और ईमानदारी से जनता के हितो पर काम करे। अन्यथा की सूरत में इनके खिलाफ स्टिंग आपरेशन कर इन्हें बेनकाब कर उनका सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा। इस बैठक में अजीत सिंह, राणा सिंह, सुधीर सिंह, ललन राम, मोहन जी गुप्ता राकेश यादव, हरि सिंह, दिनेश सिंह, उमाशंकर सिंह चंद्रशेखर तिवारी, कुसुम सिहं, लक्ष्मी मिश्रा, नेहा गुप्ता,आदि लोग ने अपने विचार रखे और उपस्थित रहे
