मंडलायुक्त ने प्रयागराज के ग्राम उजिहिनी आइमा एवं चन्द्रसेन को जनपद कौशाम्बी में सम्मिलित किए जाने पर क्षेत्रीय लोगों के साथ किया विचार विमर्श
मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी कौशाम्बी श्री अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को जनपद प्रयागराज के ग्राम उजिहिनी आइमा एवं चन्द्रसेन को जनपद कौशाम्बी में सम्मिलित किए जाने अथवा जनपद प्रयागराज में रहने दिए जाने के दृष्टिगत उक्त दोनो ग्रामों का भ्रमण किया तथा बैठक कर राजस्व ग्रामों के सम्बंध में निर्णय लिए जाने हेतु वहां के निवासियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए उनके विचार जाने। बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से एवं उक्त दोनों ग्रामों के निवासियों की मंशा के अनुसार क्या निर्णय लिया जाना उचित होगा, इसपर वहां के निवासियों से विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में नक्शे के माध्यम से उक्त दोनों ग्रामों की भौगोलिक स्थिति एवं जनपद कौशांबी व प्रयागराज से कनेक्टिविटी को भी समझा तथा सभी पहलुओं पर विचार किया गया।उप जिलाधिकारी सदर श्री अभिषेक सिंह, तहसीलदार सदर श्री अनिल पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
