सोरांव,प्रयागराज: सोरांव के उसरही गांव में आठ वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को मंगलवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, जूड़ापुर-दादूपुर गांव के बीच चेकिंग के दौरान रोकने पर उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मुकेश जगेशर निवासी सराय घोघीपुर बताया है। वह बच्ची के पड़ोस के गांव का ही रहने वाला है। पुलिस अफसरों का कहना है कि घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज की जांच में वह बच्ची को साइकिल पर ले जाते दिखा था। पता लगा कि वह पड़ोस के गांव का रहने वाला है। इसी आधार पर उसकी तलाश हो रही थी। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मुठभेड़ के बाद हुई प्रारंभिक पूछताछ में उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने की बात कबूल की है। फिलहाल, आरोपी को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेरहमी से किया था कत्ल
2 अक्टूबर को हुई इस वारदात में 8 वर्षीय बच्ची का बेरहमी से कत्ल किया गया था। शाम को वह दुर्गा पूजा में जाने की बात कहकर घर से निकली थी और इसके बाद फिर उसका पता नहीं चला। अगले दिन सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित खेत में उसकी लाश मिली थी। डंडे से सिर पर वारकर उसे मौत के घाट उतारा गया था और इससे पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया था। हत्यारे ने उसका एक हाथ तोड़ दिया था और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट पहुंचाई थी।
