प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बलिया की बेटी ने रचा इतिहास!प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रायबरेली के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) के 14वें दीक्षांत समारोह में बलिया जनपद के बेल्थरा रोड की रहनेवाली जयश्री जायसवाल को मिला गोल्ड मेडल और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सम्मान!जानकारी के अनुसार
फैशन कम्युनिकेशन विभाग की छात्रा जयश्री ने अपनी मेहनत, लगन और रचनात्मक सोच से न सिर्फ निफ्ट रायबरेली, बल्कि पूरे बलिया का नाम रोशन किया है। जयश्री के पिता प्रेम जायसवाल एक बिजनेसमैन हैं और माँ गृहिणी हैं। जिनके सहयोग और आशीर्वाद से जयश्री ने यह मुकाम हासिल किया।
जयश्री का कहना हैं कि“यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि बलिया की हर उस बेटी का है जो सपनों को साकार करने का साहस रखती है।”
बलिया को गर्व है अपनी इस होनहार बेटी पर! क्षेत्र में चर्चा का विषय है। बधाई देने में लोगों का ताता लगा हुआ है। परिजन अपनी बेटी पर गर्भ कर बधाई स्वीकार कर रहे हैं।
