सोराव बीआरसी में गंगा पार के समस्त विकास खंड हेतु मेजरमेंट कैंप का हुआ आयोजन
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज श्री देवब्रत सिह के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं उपकर उपलब्ध कराए जाने हेतु मापन शिविर का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र सोराव पर आयोजित किया गया।
कैंप में कुल 272 बच्चों का परीक्षण किया गया, तथा कैंप में लगभग 250 दिव्यांग बच्चों को उपकरण/उपकर चिन्हित किए गए जिनमें पीएम श्री योजना अंतर्गत 27 बच्चों को उपकरण एवं उपकर चिन्हित किया गया।
उक्त कैंप में श्री विकास पाण्डेय, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, एलिम्को कानपुर पुनर्वास विशेषज्ञ श्री आनंद कुमार , श्रीमती रोहिनी एवं श्री विनीत कुमार पाण्डेय कुमार, ऑडियोलॉजिस्ट श्री शशि कुमार , श्री मनीष कुमार शर्मा, विकास कुमार कंप्यूटर डाटा मैन , खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन मिश्रा सोराव , श्री अम्बरीष शुकला लेखाकार श्री मुकेश सैनी सोल सार्क,समस्त स्पेशल एजुकेटर , श्री कमलेश, श्री अरविन्द कुमार मिश्रा,श्री राजेश कुमार मिश्रा इत्यादि, व श्री राजेन्द्र यादव (फिजियोथेरेपिस्ट) एवं बीआरसी सोराव के समस्त स्टाफ ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।
अंत में श्री विकास पाण्डेय, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ने ब्लॉकों से आए हुए दिव्यांग बच्चों एवं कैंप में सहयोग के लिए सभी कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

