प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर में पिछले दिनों दौड़ प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें ग्राम सभा चंदायर निवासी डॉ०लिवास जी के पहुंचने पर गांव के युवाओं ने उन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया।मीडिया से भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि "गांव समाज की सेवा करना ही मेरा परम धर्म है"। समाजसेवी श्री लिवास जी गांव के लोगों में लोकप्रिय हैं। गांव के लोगों के सुख दुःख दोनों में मौजूद रह कर सेवा सहयोग का करते आ रहे हैं। गांव के लोग अब उनके इस कुशल कार्यों को देखते हुए गांव के प्रधान के रूप में देखना चाहते हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा चंदायर निवासी डॉ०लिवास जी वर्तमान मे मऊ जिले स्थित एक सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। बताया जाता है कि गांव के साथ साथ सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के जो भी मरीज उपचार हेतु मऊ जिले के किसी भी अस्पताल में उपचार हेतु जाते हैं तो जानकारी प्राप्त कर उनकी तन मन और धन के साथ भरपूर सेवा का कार्य करते हैं। श्री लिवास जी की इस कार्य से अपने गांव चंदायर आने पर,उन्हें गांव के लोगों ने फूल माला के साथ काफी सम्मान दिया। इस कार्य के लिए क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।गांव के लोगों ने उन्हें भावी प्रधान के रूप में देखना चाहते हैं। जिससे गांव के लोगों का भला हो सके।
