आपकी पूंजी-आपका अधिकार अभियान के तहत अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा एक वृहद कार्यक्रम एवं शिविर का किया गया आयोजन
जनपद के विकास भवन परिसर में स्थित सरस सभागार में वित्त मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशन में बैंकों में बिना दावे वाली संपत्तियों के प्रति जन-जागरूकता को लेकर अक्टूबर से दिसम्बर तक चलने वाले तीन माह के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत चल रहे “आपकी पूंजी-आपका अधिकार” अभियान के तहत अग्रणी बैंक कार्यालय के द्वारा एक वृहद कार्यक्रम एवं शिविर का आयोजन किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय मणि प्रकाश मिश्रा जी ने बताया कि “आपकी पूँजी-आपका अधिकार” अभियान के चतुर्थ फेज में आज दिनांक 14-11-2025 को देशभर के 100 जनपदों, जिनमें उत्तर प्रदेश के 16 जनपद सम्मिलित हैं, में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है| जनपद प्रयागराज में अनक्लेम्ड खातों की कुल संख्या 842931 है जिनमें कुल 360 करोंड़ 68 लाख रुपये आरबीआई के DEAF खातों में जामा है|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री जीपी कुशवाहा जी रहे जिन्होंने वित्त मंत्रालय, भारत सरकार एवं आरबीआई की इस अनूठी पहल को सराहा और बैंक अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी बताया| कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बैंकों के द्वारा DEA फंड में जमा धनराशियों को वापस पाने वाले लाभार्थियों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया| अभियान के दौरान प्रयागराज जनपद में विभिन्न बैंकों के द्वारा कुल 160 खातों के अनक्लेम्ड खातों में जमा धनराशियों के द्वारा कुल 2 करोंड़ 53 लाख रुपये लाभार्थियों को उपलब्ध कराये गए हैं| कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी जी, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अशोक कुमार गुप्ता जी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही| भारतीय रिज़र्व बैंक लखनऊ से आये अग्रणी जिला अधिकारी सुधीर पाण्डेय जी ने विस्तार पूर्वक आरबीआई के द्वारा इस कार्यक्रम की आवश्यकता एवं महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में हर वर्ष आरबीआई के DEAF खातों में बहोत अधिक संख्या में धनराशि जमा होती जा रही है और आम जनता की इसी पूंजी को इसके असली मालिक तक पहुचाने के लिए यह राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा जी ने सभी उपस्थित लोगों से अपने परिचितों, रिश्तेदारों एवं मित्रो आदि को इस अभियान के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया जिससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान का हिस्सा बन सकें और “आपकी पूँजी-आपका अधिकार” के तहत बैंकों में बचत खातों एवं एफडी के रूप में जमा अपनी धनराशि वापस पा सकें|
विकास भवन के परिसर में अधिकतर बैंकों जिनमें मुख्य रूप से बैंक ऑफ़ बड़ौदा, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, यूको बैंक, इंडियन ओवेरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा , फेडरल बैंक एवं आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा स्टाल लगा कर सभी को अनक्लेम्ड खातो के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं उसको वापस पाने के लिए की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही की जानकारी भी उपलब्ध कराई गयी| कार्यक्रम का सफल संचालन बैंक अधिकारी दिव्यलोक जी ने किया और कार्यक्रम के अंत में सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक गौरव त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों, बैंक अधिकारियों एवं लाभार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया|
