प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव में एक युवक की निर्मम तरीके से धारदार हथियार से हत्या कर दी गई एवं दुर्घटना का रूप देने के लिए उसे बीच सड़क पर सुला दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की बिती रात करीब 9:30 बजे की है। घटना के विषय में बताया जा रहा है कि चंदन राजभर पुत्र गनेश राजभर उम्र 26 वर्ष अपने घर से खाना खाकर डेरे पर महलीपुर जा रहा था कि महलीपुर गांव में सड़क के किनारे पुलिया के पास घात लगाए लोगों ने उसके मुंह को दबा दिया एवं कुल्हाड़ी से हमला करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बताया जाता है कि घटना को किसी व्यक्ति ने देखा और परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजन अपने निजी साधन से उसे जिला अस्पताल बलिया पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया एवं शव को अंत्य परीक्षण हेतु मर्चरी हाउस में रखवा दिया।
उधर घटना की सूचना पाकर रात में ही बांसडीह सी ओ जयशंकर मिश्र एवं फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच पड़ताल की। घटना के संदर्भ में मृतक चंदन राजभर के पिता गनेश राजभर ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है।
घटना के बाद माता फूलमती देवी छोटे भाई अमित 23 वर्ष बहन रानी 24 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है। मां रोते रोते अचेत हो जा रही है। जिन्हें महिलाएं सांत्वना दे रही है।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर रघुनंदन राजभर पुत्र केदार राजभर, अभिनंदन राजभर पुत्र केदार राजभर निवासीगण महलीपुर थाना मनियर जनपद बलिया व राजू राजभर पुत्र नागेंद्र राजभर निवासी करम्बर थाना खेजूरी जनपद बलिया के के ऊपर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी गण फरार है।उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
