प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मनियर के ब्लॉक स्तरीय बेसिक बालक्रिड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष प्रा0 शि0 संघ मनियर अमरनाथ तिवारी व विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य मनियर इंटर कॉलेज मनियर व खंड शिक्षा अधिकारी मनियर सुरेंद्र नाथ यादव ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई । इस प्रतियोगिता में 50 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रा0 वि0हथौज के अमित व बालिका वर्ग में प्रा0 वि0 भागिपुर के किंगज प्रथम स्थान पर रही, वही 100 व 200 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में कंपोजिट वि0 उदयीपुर के सचिन व बालिका वर्ग में कंपोजिट वि0 छितौनी के बंटी प्रथम स्थान प्राप्त किया।, 400 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में कंपोजिट वि0 उदयीपुर के प्रिंस व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव के प्रियंका प्रथम रही। इस दौड़ प्रतियोगिता में रेफरी कि भुमिका में व्यायाम शिक्षक भवानंद शर्मा, तनवीर अहमद, राहुल वह प्रेम शिखर रहे। इस मौके पर कामेश्वर पांडे,अनुपम कुमार राय, नियाज अह्मद, सुनील शर्मा, विद्यासागर मिश्र, निखिलेश यादव, सहित इत्यादि लोग रहे। अंत में आए हुए अतिथियों व खिलाड़ियों का शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह व मंत्री सतीश चंद्र वर्मा ने आभार प्रकट किया।
