प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के बंडसरी जागीर निवासी चंदन सिंह हत्याकांड में वादिनी के तहरीर पर आरोपित बनाये गये तीनो आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थान से गुरुवार को गिरफ्तार कर व हत्या में प्रयुक्त लोहे के दाव को बरामद कर न्यायालय चालान कर दिया। थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि मृतक चंदन सिंह की पत्नी अंजनी सिंह द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दिया गया कि पारिवारिक पुरानी रंजिश को लेकर मेरे पति के भाई ने संतोष सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे पति के गले पर प्रहार कर हत्या कर दिया वादिनी की तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में चेकिंग संदिग्ध माशूर थे कि मुखबिर की सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्त संतोष सिंह उर्फ सरल सिंह को लोहता चट्टी के आगे बागिचे से1.20 बजे व उदय प्रताप सिंह उर्फ बाहरन सिंह, व ग्राम प्रधान कमलेश सिंह उर्फ हलचल सिंह को चांदु पाकड़ मंदिर के पास से 06.17 बजे हिरासत में लिया गया। मुकदमे के मुख्य आरोपी मृतक चंदन सिंह के भाई संतोष सिंह के निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त रक्त रजित लोहे का दाव बरामद कराई गई बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट की धारा की बढ़ोतरी कर तीनों अभिक्तों को विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय चालान भेज दिया गया।
