प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर ब्लॉक के ग्राम अजनेरा निवासी सुनील सिंह के पुत्र अश्वनी सिंह द्वारा सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लेफ्टिनेंट के पद के लिए चयन होने की खुशी में उनके पैतृक गांव अजनेरा में सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार की रात में किया गया था। इस मौके पर सीडीएस अश्वनी सिंह भी मौजूद रहे। गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में माल्यार्पण कर अश्वनी सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर अश्वनी सिंह ने बताया कि मेरी प्रारंभिक पढ़ाई गांव पर ही खेजुरी स्थित ग्रीन लांस पब्लिक स्कूल में हुई थी। कक्षा 6 तक यहां पढ़ने के बाद मेरे पिताजी मुझे लेकर प्रयागराज चले गए। वहां कक्षा 7 से लेकर ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया यूनिवर्सिटी प्रयागराज से हुआ। अभी मैं ग्रेजुएशन अपीयरिंग में ही था की फर्स्ट अटेम्प्ट में ही मुझे सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता मिल गई। उन्होंने कहा कि मेरी माता विभा सिंह का इमोशनल सपोर्ट था। जो सफलता के लिए इमोशनल सपोर्ट बहुत ही आवश्यक है जबकि पिताजी की पढ़ाई में मेरा फिजिकल सपोर्ट रहा। माताजी गांव पर रहती थी और मुझे प्रेरित करती थी।मैं कक्षा 6 की पढ़ाई पूरी की तो मेरे पिताजी मुझे पढ़ाने के लिए लेकर प्रयागराज चले गए । वहां वह मेरे लिए खाना भी बनाते थे।मैं पिताजी से ही खाना बनाना, समाज में कैसे बातचीत की जाती है? रहन-सहन सब कुछ सीखा। वहां मेरी सपोर्ट मेरी बहन अनुषा सिंह ने भी किया। पिताजी बिजनेसमैन थे उन्होंने मेरी पढ़ाई में बहुत सपोर्ट किया। पिता सुनील सिंह ने कहा कि मैं अपने कर्तव्य निभाया। मेरे बेटे ने अपना कर्तव्य निभाया। महादेव की कृपा रही। मेरे बेटे की यह सफलता मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह ने पूरे ग्राम सभा के तरफ से अश्वनी सिंह को आशीर्वाद एवं बधाई दिया कहा कि ये मेरे गांव का नाम रोशन किए हैं और भी नौजवान इनसे प्रेरणा लें ।उनके सम्मान में यह सम्मान समारोह रखा गया है। गांव में जोश एवं उमंग का माहौल है। इस मौके पर कमलदेव सिंह, देवेंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि, हरे राम सिंह, कौशल सिंह, अनुपम तिवारी, सुनील सिंह, अजीत सिंह ,गंगा सिंह ,आजाद सिंह, गणेश सिंह ,प्रमोद सिंह ,नमो नारायण तिवारी, सुमंत यादव ,रविंद्र सिंह सहित आदि लोग रहे।
