दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय, प्रयागराज के सहयोग से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज में आयोजित त्रिदिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय विधायक फाफामऊ श्री गुरु प्रसाद मौर्य जी से हुआ। माननीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों के पास अलौकिक क्षमता एवं कुशलता है। माननीय विधायक जी के द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे-केयर सेण्टर, प्रयागराज, राजकीय ममता विद्यालय, कौड़िहार प्रयागराज, एवं विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं जिसमे दिव्यांगजनो के रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए ट्रेन ट्रस्ट तथा विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण किया गया।
प्रदर्शनी स्थल पर ही पोषण रैली को हरी झण्डी दिखाया गया एवं वन्दे मातरम राष्ट्रीय गीत का गान भी हुआ। उक्त कार्यक्रम में 50 दिव्यांग बच्चों को कान की मशीन तथा स्वेटर का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री अभय कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज, श्री अशोक कुमार गौतम, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रयागराज, डा० के०एन० मिश्र, प्रधानाचार्य उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय, प्रयागराज, श्री विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, प्रयागराज एवं श्री संदेश मिश्र पाठ्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे।

