मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत गुरूवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
प्रयागराज: मिशन शक्ति-5.0’ अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्य योजना के अनुसार जनपद प्रयागराज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, बालिकाओं एव बच्चों से जुड़े मुद्दों एवं उनसे संबंधित समस्याओ के बारे में जानकारियां दी गई। विभिन्न विभागों के द्वारा कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से महिला एवं बच्चों से संबन्धित प्रमुख कानून यथा घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन निवारण, अनैतिक व्यापार निवारण, पोक्सो, बाल विवाह प्रतिशेध एवं भारतीय न्याय संहिता सहित महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों- ’1098, 1090, 1076, 1930, 112’ आदि की भी जानकारी दी गयी।
नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन’ के लिए समर्पित ’मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत गुरूवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
दिव्यांग विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत किया गया जागरूक’’
’’दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, गेदुराही, मेजा के दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, अस्थिबाधित दिव्यांग और सामान्य छात्राओं को मेजा थाना के उप निरीक्षक श्री लेखपाल सिंह की उपस्थिति में आशा पटेल और वीना ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को 1090 ,112, 108 की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किसी भी छात्रा को स्कूल आते व जाते समय किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, किसी भी विपरीत परिस्थिति में कोई भी छात्रा 1090 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। शिकायत दर्ज कराने की सूचना गुप्त रखी जाती है। इसके अलावा कार्यक्रम में उनके द्वारा छात्राओं को ’’गुड टच, बैड टच’’ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार व अनिता सरन ने मेजा पुलिस थाने से आयें अतिथियों को धन्यवाद दिया।
छात्राओं को बैकिंग सिस्टम के बारे में दी गयी जानकारी
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान वर्ष 2025 -26 के पांचवें चरण के तहत छात्राओं को बैंकिंग प्रणाली तथा खाता संचालन प्रक्रिया संबंधी जानकारी दिलाये जाने के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालय बरौली कुर्मियान विकास खंड कौंधियारा की छात्राओं को वहां की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर हेमलता गुप्ता के द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा, शाखा कर्मा का विजिट कराया गया। इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय होलागढ़ की बालिकाओं के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा होलागढ़ का भ्रमण किया गया। विजिट के दौरान सम्बंधित शाखा प्रबंधक के द्वारा छात्राओं को खाते के प्रकार, एटीएम से पैसा आहरित करने, चेक बुक एवं बैंक से संबंधित अन्य जानकारियां देते हुए छात्राओं को बैकिंग सिस्टम के प्रति जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा बालिकाओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में दी गयी जानकारी
दिनांक 25.09.2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत थाना सराय इनायत कमिश्नरेट प्रयागराज में मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम महिला उप निरीक्षक अनीता यादव, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, महिला आरक्षी वर्तिका सिंह, महिला आरक्षी सविता चौहान, आरक्षी शिवकांत द्वारा केजीबीवी बहादुर स्कूल, कस्बा बहादुरपुर की बालिकाओं को बालिकाओं व महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में जाकर साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान मिशन शक्ति अभियान के तहत रैली भी निकाली गयी।
युवा कल्याण विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
युवा कल्याण विभाग द्वारा गुरूवार को ग्राम पंचायत सराय रहिया, विकास खण्ड बहादुरपुर तथा बैकुंठपुर, विकास खण्ड करछना में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
माननीय विधायक बारा की उपस्थिति आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
माननीय विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति की उपस्थिति में मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, रेरा विकास खंड-जसरा में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पंपलेट एवं प्रचार सामग्री का वितरण कर मिशन शक्ति अभियान के बारे में दी गयी जानकारी
मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुरूवार को सिटी मॉल में खरीदारी करने एवं घूमने आ रहे आगंतुकों के बीच मिशन शक्ति अभियान से संबंधित पंपलेट एवं प्रचार सामग्री का वितरण कर उन्हें अभियान के सम्बंध में जानकारी देते हुए जनसंपर्क किया गया।
बालिकाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मार्शल आर्ट में ब्लैकबेल्ट प्रशिक्षिकाओं के द्वारा दिया जायेगा प्रशिक्षण
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पीएन सिंह के द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं में आत्मरक्षा, कौशल एवं आत्मविश्वास पैदा करने, अपने परिवेश के बारे मे जागरूक होने, किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचाव तथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करने हेतु मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के दृष्टिगत मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारक प्रशिक्षीकाओ के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 26 सितम्बर से विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अभियान में बालिकाओं को पंच मारने के तरीके, पछाड़/गिराने के तरीके, किक/पैर से प्र्रहार करने के तरीके एवं पेन, हेयर पिन, क्लेचर, नेल कटर, बेल्ट, दुपट्टा, मोबाइल फोन, ब्लेड, पेपर कटर, पेपर स्प्रे, सेनेटाइजर आदि के माध्यम से अपनी सुरक्षा करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। जिला विद्यालय के निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि समस्त बालिका विद्यालय एवं ऐसे राजकीय माध्यमिक विद्यालय जिनमें छात्राएं अध्ययनरत है, सभी में चक्रवार प्रशिक्षण आयोजित कराया जायेगा।
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में आयोजित होंगे कार्यक्रम-मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह के द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन’ के लिए समर्पित ’मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत गुरूवार को जिला विकास अधिकारी के माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम कराए जाने हेतु विकास खंडवार रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए है। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में बीट पुलिस अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वकर्स, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए जाने एवं कार्यक्रमों में महिलाओं का पंजीकरण करते हुए शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े जाने एवं योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का निराकरण भी कराया जायेगा।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं किशोरियों हेतु एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन’
’ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मिशन शक्ति-5.0 एवं ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को प्रयागराज के झूंसी स्थित डॉ. प्रीति मैटरनिटी सेंटर में गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं किशोरियों हेतु एचपीवी टीकाकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं फूलपुर विधायक माननीय श्री दीपक पटेल के द्वारा किया गया।
इस आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री दीपक पटेल ने कहा कि परिवार की रीढ़ हमारी नारी शक्ति है जिसका स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रायः जब बीमारियां अपनी शुरूआती दौर में होती है, तब महिलाएं के द्वारा लापरवाही बरती जाती है, परंतु जब बीमारी गंभीर रूप ले लेती है तो स्थिति विकराल हो जाती है और ऐसे में पूरा परिवार परेशानी की जद में आ जाता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसी नौबत न आने पाए, इसलिए इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसका पूरा फोकस महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य कैंप, पोषण संबंधी समस्या, टीकाकरण व अन्य बीमारियों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह अभियान हमारे देश की महिलाओं को स्वस्थ और सशक्त बनायेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा डॉ. गुलाब एडिशनल डायरेक्टर सीजीएचस प्रयागराज, डॉ दिव्या सीजीएचएस प्रयागराज नोडल कार्यक्रम के साथ स्कूली छात्राएं भरी संख्या में उपस्थित थीं।