प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बालूपुर गांव में नाली विहीन,जर्जर सड़क से संबंधित जिला अधिकारी को दिये गए ज्ञापन को क्रियान्वित करने के लिए विकास खण्ड मनियर के सहायक विकास अधिकारी(पं०) ने प्रभारी अधिकारी ऑनलाइन संदर्भ (उत्तर प्रदेश) लखनऊ को लिखे पत्र में यह दर्शाया है कि राम प्रकाश वर्मा (ग्राम विकास अधिकारी/ सचिव) ग्राम पंचायत बालूपुर,विकास खण्ड मनियर,जनपद बलिया (यूपी) निवासी रमजान अहमद द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2025 को ऑनलाइन संदर्भ संख्या - 40019325042654 शिकायत/आवेदन किया है कि ग्राम पंचायत बालूपुर की सड़के जर्जर की स्थिति में है उन्हें मरम्मत की शीघ्र आवश्यकता है। बालूपुर ग्राम विकास अधिकारी/ सचिव-राम प्रकाश वर्मा ने जांच आख्या प्रेषित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर में नाली विहीन जर्जर सड़कों के किनारे जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों के आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मामले की शिकायत स्थानीय पत्रकार रमजान पुत्र मोहम्मद जिलानी ने 25 नवम्बर को जिलाधिकारी को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया था। उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा है कि हमारे गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। हल्की बारिश मे सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। सड़के जर्जर अवस्था में है। जिससे आने जाने में गांव के लोगों को काफी परेशानी होती है। जिस कारण गांव के बच्चे,बड़े बुजुर्ग व महिला मरीज सभी प्रभावित हैं। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को अनेकों बार किया जा चुका है। फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने आगे लिखा है कि बालूपुर गांव की जर्जर सड़क व नाली का शीघ्र निर्माण/ मरम्मत किया जाए। ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हों। पत्रकार रमजान अहमद ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। जो आज सचिव श्री वर्मा ने पत्र के माध्यम से सहायक विकास अधिकारी (विकास खण्ड मनियर) जनपद बलिया उत्तर प्रदेश को उक्त सड़क निर्माण हेतु अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत में अभी धन राशि नहीं आया है,आते ही नियमानुसार कार्य करा दिया जाएगा। अब देखना यह है कि कब तक धन राशि पंचायत को मिलेगा और कब तक जर्जर सड़क का निर्माण हो जाएगा। संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि को पता है कि " जनता पागल है"
