लखनऊ: 14 जनवरी 2026
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य कृषि विकास योजना (SADP) के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में अनुदान संख्या-11 के लेखाशीर्षक 2401-फसल कृषि कर्म 00-800-अन्य व्यय 04-कृषि क्षेत्र की क्षमता एवं कौशल विकास तथा उत्पादन वृद्धि की योजना के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत कामन इन्क्यूबेशन सेन्टर्स मे विद्युत कनेक्शन हेतु रू0 206.00 लाख (रू० दो करोड छः लाख मात्र) की वित्तीय स्वीकृति पुनर्विनियोग के माध्यम से प्रदान की गयी है
इस सम्बन्ध मे आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी कर दिया गया है
जारी शासनादेश मे निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं योजना हेतु निर्धारित दिशा निर्देशों/गाइड लाइन्स एवं संगत नियमों के अनुसार किया जायेगा तथा पूर्व में निर्गत धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र/व्यय विवरण सुसंगत अभिलेखों सहित शासन को उपलब्ध कराने के उपरान्त ही यह स्वीकृत धनराशि व्यय की जायेगी। नियोजन विभाग के निर्देशों एवं स्वीकृत परियोजना प्रारूप का पूर्णरूप से पालन सुनिश्वित किया जाएगा। इस संदर्भ में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के नीतिगत दिशा-निर्देशों/निर्धारित गाइडलाइन्स की शर्तों का अनुपालन किया जाएगा। जारी शासनादेश मे कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि को सुसंगत् वित्तीय/क्रय नियमों/प्रक्रिया के अनुसार व्यय करने तथा प्रत्येक व्यय में निर्धारित प्रक्रिया एवं सक्षम स्तर का अनुमोदन प्राप्त करने का उत्तरदायित्व कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ/निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण का होगा।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये है कि वह कामन इन्क्यूबेशन सेन्टरो को पूरी क्षमता के साथ संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करें।
