इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन, (आई०ए०एस०ई०), प्रयागराज, 53, महात्मा गांधी मार्ग, (निकट मेडिकल कालेज) प्रयागराज 211001
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशानुसार तथा प्राचार्य, आई०ए०एस०ई०, प्रयागराज श्री अनिल भूषण चतुर्वेदी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के एक पी०एम० श्री विद्यालयों के पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रभारी पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शिक्षकों के लिए 'पुस्तकालय एवं पठन क्षमता संवर्द्धन' विषय पर संस्थान में निर्मित मॉड्यूल पर आयोजित चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का प्रथम फेरा दिनांक 07 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक एवं द्वितीय फेरा 13 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में विद्यालय स्तर पर पुस्तकालय के सुदृढीकरण, छात्र-छात्राओं में पठन आदतों के विकास, डिजिटल पुस्तकालय के उपयोग तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) आधारित संसाधनों के प्रभावी प्रयोग पर विशेष बल दिया गया। विषय विशेषज्ञों द्वारा पूर्व प्राथमिक से माध्यमिक स्तर तक विद्यार्थियों में पठन रुचि विकसित करने के व्यावहारिक एवं रोचक उपाय साझा किए गए। प्रशिक्षण के दौरान पुस्तकालय प्रबंधन, पुस्तकों का वर्गीकरण एवं सूचीकरण, कक्षा-कक्ष में पठन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को पुस्तकालय से जोड़ने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई और विश्व से लेकर ग्रामीण स्तर तक के पुस्तकालयों का वर्चुअल भ्रमण भी कराया गया शासन द्वारा पठन क्षमता एवं पुस्तकालय विकास हेतु जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई। इस अवसर पर प्रतिभागियों को केन्द्रीय राज्य पुस्तकालय, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज का शैक्षिक भ्रमण भी कराया गया, जहाँ उन्हें पुस्तकालय के तकनीकी एवं व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसे प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने की मांग की गई। प्रशिक्षण एवं मॉड्यूल निर्माण में विशेषज्ञों के रूप में निम्न संस्थानों से डॉ० आकाश, एन०सी०ई०आर०टी, नई दिल्ली, डॉ० भूपेन्द्र कुमार सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय, डॉ० प्रमोद यादव, कु०आ०स्ना० महा०वि०, प्रयागराज, डॉ० प्रभात रंजन, बनारस हिन्दू वि०वि०, वाराणसी, डॉ० अवनीश कुमार यादव, रा०मॉ०३०का०, बरेली, डॉ० शिखा जायसवाल, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, श्रीमती रूशी श्रीवास्तव, केन्द्रीय राज्य पुस्तकालय, एवं डॉ० विष्णु श्रीवास्तव, इलाहाबाद हाईकोर्ट, डॉ० रविकान्त सिंह, एस एस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज डॉ० संतोष कुमार श्रीवास्तव, एन०आर०आई०पी०टी०, प्रयागराज, श्री राजेश कुमार गुप्ता कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, डॉ० दिनेश कुमार यादव डायट कौशांबी, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के प्राचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक श्री अनिल भूषण चतुर्वेदी, सह-संयोजक श्री समीर, कार्यक्रम समन्वयक श्री स्मिता जायसवाल, सह-समन्वयक श्रीमती मीनाक्षी पाल एवं डॉ रूपाली दिव्यम्, श्री सुनील कुमार सिंह श्री सुकेन्द्र, श्री अरूण, श्री मोनिश हसन, श्री विशाल, श्री अनुज प्रताप सिंह सहित समस्त अकादमिक स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

























