जिलाधिकारी ने स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के संबंध में की बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से संबंधित अन्य शिकायतों की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एवं नगर आयुक्त श्री साईं तेजा की उपस्थिति में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं । उन्होंने नगर आयुक्त से इंदौर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थित में दूषित पेयजल की आपूर्ति न होने पाए । उन्होंने नगर आयुक्त से विगत छः माह में दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायतो की सूची बनाए जाने तथा उनका पुनः फीडबैक लिए जाने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा कि इन शिकायतों का पुनः परीक्षण कराया जाए कि संबंधित पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया गया था या नहीं । कहा कि यदि कार्य में कोई कमी रह गई हो तो फिर से गुणवत्ता के साथ ठीक कराया जाए। उन्होंने जहां पर अभी भी दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से संबंधित अन्य शिकायतें हैं वहां पर पानी की गुणवत्ता की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में दूषित जल के आपूर्ति की शिकायते बार-बार आती हैं वहां पर प्राथमिकता पर पाइप लाइनों की जांच कर लीकेज ठीक कराया जाए तथा यदि पाइपलाइन में कोई खराबी है अथवा जर्जर हैं तो उन्हें बदल दिया जाए ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थानों एवं संकरी गलियों में जहां पेयजल की पाइपलाइन सीवर लाइन के पास हो ऐसे स्थानों तथा गलियों में पेयजल की पाइपलाइन को ऊपर रखा जाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट और सरकारी चिकित्सालयो एवं सीएससी, पीएससी में कहीं पर यदि कोई भी दूषित जल से होने वाले संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति आये तो उसकी सूचना नगर निगम,जलकल से साझा कर लें तथा मरीज के निवास क्षेत्र के पास पेयजल की जांच अवश्य हो जाए तथा जल की गुणवत्ता यदि ठीक नहीं हों तो तत्काल स्वच्छ जल की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने पेयजल की बिछी हुई पुरानी लाइनों को जो अत्यधिक पुरानी है तथा उनमें लीकेज होने की संभावना है उन्हें बदले जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई कराए जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्षदगणों एवं अन्य माननीय प्रतिनिधियों से समन्वय कर उनके क्षेत्र में पेय जलापूर्ति से शिकायतों और पाइपलाइन के खराबी वाले स्थानों की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता पर उन्हें सही कराये । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में तथा अपर जिलाधिकारी नगर को नगर पंचायतों में सभी को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं करने के लिए कहा है।
