खुला आश्रय गृह को गोद लेगा मुक्त विश्वविद्यालय
प्रयागराज 26.9.2025: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत शुक्रवार को शांतिपुरम, फाफामऊ, प्रयागराज में स्थित खुला आश्रय गृह को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने पठन-पाठन से संबंधित सामग्री प्रदान की।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बच्चों को पठन-पाठन हेतु पुस्तक, कॅापी, पेन्सिल, रबड़, स्केल, शार्पनर के साथ ही आश्रय गृह को एक सेट किट भेंट किया। इस अवसर पर कुलपति ने इस खुला आश्रय गृह को विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर खुला आश्रय गृह की अधीक्षिका श्रीमती दिव्या त्रिपाठी, नंदिनी, निखिलेश,अर्चना तथा अनिल आदि को बच्चों के पठन-पाठन के लिए सफेद बोर्ड, कुर्सी, खिलौने तथा पाठ्य पुस्तकें प्रदान की। कुलपति ने बच्चों को हर सहायता उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया और उनके स्वस्थ तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति किशोर न्याय प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ.अखिलेश कुमार मिश्र ने खुला आश्रय गृह के कार्यकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ मिश्र ने कुलपति के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, कार्यक्रम नोडल प्रभारी प्रोफेसर पी. के. पाण्डेय, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह,प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, डॉ. आनंदानन्द त्रिपाठी, डॉ. गिरीश कुमार द्विवेदी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. सतीश चन्द्र जैसल आदि उपस्थित रहे।
डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र
जनसंपर्क अधिकारी