परंपरा और आधुनिकता का संगम, दीदियों के हाथों का बना ब्रांड।
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

परंपरा और आधुनिकता का संगम, दीदियों के हाथों का बना ब्रांड।

           

लखनऊ : 26,सितम्बर 2025  

 उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में  ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेन्टर एवं मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सभी 75 जनपदों में गठित समूहों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।इन समूह के द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन एवं उसका विपणन भी इस ट्रेड शो में किया जा रहा है।आजीविका मिशन के स्टालों पर पर भारी भीड़  आ रही है।


उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि  ट्रेड शो में आने वाली समूह की दीदियों को उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों के विपणन हेतु एक बहुत  अच्छा अवसर  प्राप्त हुआ है एवं उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को एक अच्छा बाजार मिलने की भी संभावना बढ़ेगी।  उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि इससे दीदियों के उत्पादों के व्यापार व सम्भावनाओं के मामले में ग्लोबल पहचान मिल रही है। देश, दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के हुनर को प्रदर्शित किया जा रहा है।


 यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025  एक्सपो मार्ट पहुंचे लोगों ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं यथा समूह गठन की प्रक्रिया, टेक होम राशन, बी०सी० सखी, विद्युत सखी एवम बालिनी आदि के संबंध में उत्साहपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा मिशन से जुड़ने की इच्छा भी प्रकट किया, साथ ही साथ समूहों द्वारा उत्पादित उत्पाद यथा- मसाले, मुरब्बा, अचार, परिधान, जरी जरदोजी आदि का क्रय भी बड़ी मात्रा में किया गया। 


यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण मे

एक्स्पो मार्ट ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा  सभी 75 जनपदों के चयनित 75 स्वयं सहायता समूहो द्वारा उनके बनाये गए उत्पादों यथा जूट का सामान ,जरी साड़ी, ज्वेलरी, चिकन कारी- सारी, सूट,  नमकीन, टेराकोटा का समान, चमड़े का सामान एवं बलिनी के उत्पाद आदि का विक्रय एवं प्रदर्शन किया जा रहा है


 मिशन निदेशक दीपा रंजन  ने बताया कि यह ट्रेड शो राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वय सहायता समूहों की महिलाओ हेतु एक बहुत बड़ा अवसर है जहां उनके द्वारा अपने बनाए  उत्पादों को विक्रय  करने का  भी सुअवसर मिला है और समूह की महिलाओ को अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा | इस

आज अपराह्न 3 बजे तक लगभग 2.26 लाख के सामानो के विक्रय इन स्टालो के माध्यम किया जा चुका है जो कि प्रतिदिन बढ़ने के आसार हैँ।इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के अलग-अलग कोनों से आई महिलाएँ अपने हाथों से बने स्वादिष्ट व्यंजन और पारंपरिक फ़ूड प्रोडक्ट्स लेकर यहाँ पहुँची हैं,यह सिर्फ़ खाने की चीज़ें नहीं, बल्कि उनकी मेहनत, आत्मनिर्भरता और सपनों की पहचान हैं। जिनको ट्रेड शो मे आने वाले ख़रीददारों द्वारा इन महिलाओं को आर्थिक मज़बूती देती है और उनके परिवारों को नई रोशनी। आइए, एक्सपो मार्ट आएँ, उनका हौसला बढ़ाएँ और लोकल फार वोकल की इस पहल को आगे बढ़ाएँ।श्रीमती दीपा रंजन ने अपील की है  कि कृपया संलग्न QR Code को स्कैन करके हमारे कार्यालय के आधिकारिक Instagram Account को शीघ्रातिशीघ्र फॉलो करें।


इससे हम अपनी गतिविधियों की रीच बढ़ा सकेंगे तथा कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार अधिक प्रभावी ढंग से कर पाएँगे।

अपर निदेशक राज् ग्रामीण आजीविका मिशनजयनाथ यादव ने बताया कि यहाँ पर मिशन से प्रेरणा कैफे के 10 स्टाल लगाए गए हैँ,जहाँ समूह की दीदियों द्वारा पारम्परिक व्यंजनों को बनाया और परोसा जा रहा है,जिनकी सराहना स्थानीय निवासियों एवं आने वाले दर्शकों द्वारा की जा रहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies