प्रयागराज: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होते ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की रफ्तार भी धीमी हो गई है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्रतिदिन 30 से 50 हजार अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर जारी किए जा रहे थे। यह संख्या घटकर अब प्रतिदिन एक से डेढ़ हजार रह गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं से अब तक 31 लाख 24 हजार 685 अभ्यर्थी ओटीआर के माध्यम से जुड़ चुके हैं। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हुई थी। इसके बाद 12 अगस्त से प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए थे एलटी ग्रेड भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त को पूरी हो चुकी है जबकि प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। दोनों ही भर्तियों में शामिल होने के लिए अनिवार्य शैक्षिक अर्हता बीएड है। भर्तियों के लिए उन्हीं अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं जो ओटीआर की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। आयोग की किसी भी भर्ती के लिए बिना ओटीआर नंबर के अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते हैं। यही वजह है कि 14 जुलाई को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी होने के बाद ओटीआर की संख्या अचानक तेजी से बढ़ी। 14 जुलाई तक 21 लाख 75 हजार अभ्यर्थियाें ने ही ओटीआर किया था लेकिन एलटी ग्रेड व प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद 9.50 लाख नए अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लिया। ऐसे में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने तक जहां प्रतिदिन 30 से 50 हजार अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर रहे थे, वहीं अब रोज एक से डेढ़ हजार अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह संख्या लगभग स्थिर हो जाएगी। हालांकि, आयोग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि उसके पास 31 लाख 24 हजार 685 अभ्यर्थियों का डाटा उपलब्ध हो गया है। ये अभ्यर्थी भविष्य में आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए अपने ओटीआर नंबर के माध्यम से सिर्फ एक क्लिक में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।