प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिकंदरपुर विधान सभा के लोकप्रिय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी जी का भव्य स्वागत मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम काजीपुर में ग्राम वासियों द्वारा पुष्प माला व पुष्प वर्षा कर गाजेबाजा के साथ किया गया। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत काजीपुर स्थित यूपी बड़ोदरा ग्रामीण बैंक तिराहा पर कीचड़ युक्त जल जमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस रास्ते से अनेकों गांव के लोगों को बाज़ार में आना जाना भी होता था जो काफी फिसलन के कारण ख़तरे से खाली नहीं था। जिसको क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी जी द्वारा निर्माण पूर्वांचल विकास निधि राजांश योजना अंतर्गत वर्ष 2024/25 के तहत सिकंदरपुर,मनियर मार्ग से खरीद काजीपुर बाज़ार तक मार्ग का निर्माण का लोकार्पण किया गया।कार्यदाई संस्था ग्रामीण अनियंत्रण विभाग बलिया रही। विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी जी ने स्थानीय लोगों से कहा कि ग्राम पंचायत काजीपुर के लोगों को किसी भी तरह की समस्या होती है, तो वे लोग हमसे सीधे संपर्क करें, मैं समाधान करने के लिए, हर समय आपके साथ हूं। लोकार्पण के शुभ मौके पर भूषण चौधरी,डॉक्टर मदन राय,बूढ़ा यादव,राम जी यादव(सिकंदरपुर विधान सभा अध्यक्ष),राम बाबू यादव व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।