प्रयागराज में ईद मिलादुन्नबी का जश्न आज:पुराने शहर में निकले जुलूस, बच्चों ने पेश की नातिया कलाम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,मुस्लिम समुदाय ने की तैयारीईद
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज में ईद मिलादुन्नबी का जश्न आज:पुराने शहर में निकले जुलूस, बच्चों ने पेश की नातिया कलाम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,मुस्लिम समुदाय ने की तैयारीईद

 


प्रयागराज 05/09/2025: प्रयागराज में पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन यानी 12 रबी उल अव्वल के अवसर पर आज शहर के पुराने इलाकों में बड़े उत्साह के साथ ईद मिलादुन्नबी का जलसा मनाया जा रहा है। पुराने शहर के खुलदाबाद, नख़ास कोहना और शाह गंज में देर रात से ही विभिन्न संगठनों और मोहल्ला समुदायों द्वारा जुलूस निकालने की तैयारी की गई थी। जुलूसों में विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली नातिया कलाम रही, जिसमें बच्चों ने पैग़म्बर मोहम्मद साहब की जीवन गाथा और उनके उपदेशों को नाजुक भावनाओं के साथ पेश किया। जुलूस के रास्तों को रंग-बिरंगे बिजली के झालरों, झंडों और सजावटी लाइटों से सजाया गया था, जिससे पूरे मार्ग का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी कड़ी तैयारी की है। कोतवाली सर्किल के ACP रवि गुप्ता मौके पर खुद मौजूद रहे और उन्होंने सुरक्षा बल के साथ जुलूस के मार्गों पर निगरानी बनाए रखी। इसके अलावा, लोकनाथ, कोतवाली और शाह गंज इलाकों में बैरिकेडिंग की गई, ताकि जुलूस में कोई वाहन प्रवेश न कर सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। जुलूस में भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात की है। साथ ही, मार्ग में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा और आग लगने जैसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एहतियात बरती गई। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने भी उत्सव में हिस्सा लेकर इसे और भव्य बनाने में सहयोग किया। बच्चों और बुजुर्गों के साथ-साथ आम लोग भी जुलूस में शामिल होकर पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जीवन और उनके शिक्षाओं को याद करने का मौका पा रहे हैं। जुलूस के दौरान सुरक्षा नियमों और अनुशासन का पालन करने की अपील प्रशासन की ओर से की गई है। पुलिस और प्रशासन की तत्परता और सहयोग से यह धार्मिक उत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाया जा रहा है। ईद मिलादुन्नबी के इस अवसर पर शहर के पुराने हिस्सों का नजारा अत्यंत मनोहारी और उत्साहपूर्ण बना हुआ है, और यह धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से पर्व पर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर बीते दिनों सभी थानों पर हुई शांति समिति की बैठक में जुलूस आयोजकों, प्रबन्धकों, धर्मगुरूओं एवं संभ्रांतजनों से परम्परगत ढंग से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ पर्व मनाने की अपील भी की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies