प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) बराफात( ईद ए मिलादुन्नबी) का त्यौहार मनियर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। मनियर थाना क्षेत्र के अनेक गांव छितौनी, रामपुर,चकफुल,बड़ागांव,निपनिया, बालूपुर एवं भागीपुर में बराफत का त्यौहार मनाया गया। पत्रकार रमजान अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि इस मौके पर छितौनी गांव में मोहम्मद इश्तियाक,रामपुर में मोहम्मद मुस्ताक,चकफुल में मोहम्मद शाहिद आलम,बड़ा गांव में नसीम अख्तर,निपनिया में मोहम्मद हाफीज, बालूपुर में मोहम्मद रमजान अहमद एवं भागीपुर में अत्तउल्लाह अंसारी त्यौहार का आयोजन कर्ता रहे। रामपुर में जुलूस मदरसा से करीब 9:30 बजे निकला जो मस्जिद होते हुए पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद मदरसा पर जाकर समापन हुआ।इसके बाद मस्जिद में जुम्मे की नमाज 1:00 बजे पढ़ी गई। 6 गांवों में पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। हर जगह प्रभारी थाना अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल अपने दलबल के साथ चक्रमण करते रहे।