प्रयागराज 05/09/2025: प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के खखैचा गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के तालाब में 19 साल की मन्सू उर्फ किरण का शव तैरता मिला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि किरण का प्रेम संबंध रघुपुर, थाना हंडिया निवासी अजीत कुमार से था। अजीत की बहन की शादी किरण के बड़े पिता के बेटे बलराम से हुई थी। इसी रिश्तेदारी के कारण अजीत का घर आना-जाना था और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।
1 सितंबर को गांव वालों ने अजीत की पिटाई की थी 1 सितंबर को गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था। इस दौरान परिजनों ने किरण और अजीत को साथ देख लिया। इससे नाराज होकर परिजनों ने अजीत की जमकर पिटाई की और उसे वहां से भगा दिया। परिवार का दबाव और विरोध इस रिश्ते के लिए बड़ी बाधा बन गया।
आखिरी चैट और रात में घर से गायब 2 सितंबर की रात किरण ने अजीत से चैटिंग की। लेकिन जब अजीत ने उसके फोन उठाने बंद कर दिए, तो उसने आखिरी मैसेज भेजा। रात करीब 2 बजे वह घर से चुपचाप निकल गई। इसके बाद वह लापता हो गई।
अस्पताल में भर्ती किरण के गायब होने पर परिजनों ने अजीत पर दबाव बनाया। तनाव बढ़ने पर 3 सितंबर को अजीत ने भी जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घर में पहले से मातम का माहौल किरण के परिवार में पहले से ही दुख का साया था। 10 अगस्त को उसके पिता की ब्लड कैंसर से मौत हो गई थी। इसके बाद 19 अगस्त को दादा का भी निधन हो गया। लगातार दो मौतों से परिवार पहले ही टूट चुका था। ऐसे में किरण की मौत ने पूरे परिवार को और गहरे सदमे में डाल दिया है। किरण तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी।
पोस्टमार्टम से होगी पुष्टि एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने युवती के चेहरे पर दिखे निशानों को लेकर कहा कि पानी में दो दिन रहने से शव क्षतिग्रस्त हो गया है। असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा।
